50 बोतल विदेशी शराब बरामद

एसी बोगी में था लावारिस तीन ट्रॉली बैग बी 2 के टीटीइ ने झाझा रेल थाना को दी सूचना बर्थ संख्या 29,30 व 31 के पास तीन ट्राली बेग पड़े थे लावारिस झाझा : रेल पुलिस ने बीते रात्रि हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस की एसी बागी से तीन ट्राली बैग में रहे पचास बोतल विदेशी शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 5:10 AM

एसी बोगी में था लावारिस तीन ट्रॉली बैग

बी 2 के टीटीइ ने झाझा रेल थाना को दी सूचना
बर्थ संख्या 29,30 व 31 के पास तीन ट्राली बेग पड़े थे लावारिस
झाझा : रेल पुलिस ने बीते रात्रि हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस की एसी बागी से तीन ट्राली बैग में रहे पचास बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. संख्या 13021 के बी 2 ऐसी बोगी से तीन ट्राॅली बैग शराब से भरा बरामद करने में सफलता पायी. इसकी पुष्टि करते हुए रेल थानाध्यक्ष ब्रिजनंद ने बताया कि प्रत्येक रोज की तरह शनिवार-रविवार की रात्रि को भी झाझा स्थित सभी प्लेटफार्म पर रुकने वाली रेल गाड़ियों की जांच की जा रही थी़
तभी प्लेटफाॅर्म संख्या 4 पर हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13021 आकर रुकी. गाड़ी रुकने के पूर्व उक्त ट्रेन के बोगी बी 2 के टीटीइ एमए हाशमी ने झाझा रेल थाना को सूचना दिया की बर्थ संख्या 29,30 एवं 31 के पास तीन ट्राली बेग
लावारिस हालत में पड़ा है. जिसमें से शराब की बदबू आ रही है़ सूचना पाते ही पुलिस द्वारा दिए गए सूचना के आधार पर छापेमारी किया गया. जिसमें बोगी संख्या 13021 बी 2 में गये तो देखा कि बर्थ के नीचे से शराब की बदबू आ रही है. आस -पास के लोगों से पूछ -ताछ करने पर किसी ने उक्त बेग की अपनी दावेदारी नहीं किया़ सीट के नीचे रखा तीन ट्राली बेग, एक छोटा बैग एवं एक पिठू बैग मिला. जिसमें एक लीटर का रायल स्टैग ब्रांड की वेस्ट बंगाल निर्मित समेत पुरुष का कपड़ा भीबरामद किया गया़
थानाध्यक्ष को टीटीइ ने बताया की चित्तरंजन स्टेशन से ही उक्त बर्थ पर सवार व्यक्ति ट्रेन से फरार हो गया था़ क्योंकि दो शराब की बोतल टूट जाने की वजह से शराब ट्रेन में पसर गया था तथा बदबू आने लगी थी़ इस दौरान थानाध्यक्ष ब्रिजनंद ने बताया कि शराब बंदी को सफल बनाने को लेकर छापेमारी अभियान लगातार चलाया जायेगा़ बताते चलें कि इसके पूर्व भी कई ट्रेन से पुलिस ने काफी संख्या में शराब की बोतल को बरामद किया है.

Next Article

Exit mobile version