मतदान में महिलाओं का भी रहा दबदबा

जमुई : मतदान में लगभग सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाताओं के साथ साथ महिला मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या देखी गयी. लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखी गयी. मंगलवार को सुबह से ही महिलाएं अपने घर का सारा कामकाज निबटा कर मतदान करने हेतु कतार में खड़ी देखी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 6:07 AM

जमुई : मतदान में लगभग सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाताओं के साथ साथ महिला मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या देखी गयी. लगभग सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही महिलाओं की भीड़ देखी गयी. मंगलवार को सुबह से ही महिलाएं अपने घर का सारा कामकाज निबटा कर मतदान करने हेतु कतार में खड़ी देखी गयी.महिलाओं की सबसे लंबी कतार चननवर, हरखार, रोपावेल, हरनी, विशनपुर, चिहुटिया, खड़ाईच, कागेश्वर, टिहिया आदि मतदान केंद्र पर देखी गयी.

महिला मतदाता सीमा कुमारी, अनीता कुमारी, सपना कुमारी, छवि कुमारी, गीता कुमारी, मीरा कुमारी आदि ने बताया कि हमलोग पंचायत के विकास के लिए एक कर्मठ, ईमानदार, विकासशील और जनता की समस्या को सुनने वाले व्यक्ति को ही अपना जन प्रतिनिधि चुनना है.इसलिए हमलोग लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी बढ चढ कर भागीदारी निभाने आये हैं.

Next Article

Exit mobile version