बिहार : ट्रेन से शराब की 30 बोतलें जब्त
जमुई : आबकारी विभाग और जीआरपी ने संयुक्त अभियान में बिहार के झाझा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन से आज शराब की 30 बोतलें बरामद कीं. आबकारी अधीक्षक प्रह्लाद प्रसाद भूषण ने बताया कि 8183 अप टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन की जांच के दौरान आबकारी अधिकारियों और जीआरपी ने सामान्य कोच से 30 बोतल व्हिस्की […]
जमुई : आबकारी विभाग और जीआरपी ने संयुक्त अभियान में बिहार के झाझा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन से आज शराब की 30 बोतलें बरामद कीं. आबकारी अधीक्षक प्रह्लाद प्रसाद भूषण ने बताया कि 8183 अप टाटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन की जांच के दौरान आबकारी अधिकारियों और जीआरपी ने सामान्य कोच से 30 बोतल व्हिस्की से भरा एक बैग जब्त किया.
उन्होंने बताया कि किसी यात्री ने सामान पर दावा नहीं किया. जब्त कियेगये माल की कीमत बाजार में 15,000 रुपये है. नीतीश कुमार सरकार ने इस वर्ष पांच अप्रैल से प्रदेश में देशी और मसाला शराब, तथा भारत में निर्मित विदेशी शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है.