कलश यात्रा के साथ महारुद्र यज्ञ का शुभारंभ

लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट थॉमस स्कूल के समीप प्रारंभ हुए ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाला गया.कलश यात्रा में भाग लिए 1001 श्रद्धालू महिला व कन्याओं ने विद्वान पंडितों के बैदिक मंत्रोचारण के साथ जमखार नदी से कलश में जल भरकर बाजार, गोड्डी,नजारी गांव से थाना रोड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2016 12:29 AM

लक्ष्मीपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट थॉमस स्कूल के समीप प्रारंभ हुए ग्यारह दिवसीय महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाला गया.कलश यात्रा में भाग लिए 1001 श्रद्धालू महिला व कन्याओं ने विद्वान पंडितों के बैदिक मंत्रोचारण के साथ जमखार नदी से कलश में जल भरकर बाजार, गोड्डी,नजारी गांव से थाना रोड होते यज्ञ स्थल पर पंहुचा.

इस दौरान देवी देवताओ की झांकियां भी निकाली गयी. यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि महारुद्र यज्ञ लगातार ग्यारह दिनों तक चलेगा.सदस्यों ने बतलाया की यज्ञ के लिए मथुरा अयोध्या, बनारस से विद्वान पंडितों को बुलाया गया है.इस दौरान संध्या में रासलीला का भी आयोजन किया गया है.इस दौरान लगने वाले मेला में बच्चों के मनोरंजन को लेकर यज्ञ परिसर के बाहरी भाग में मीनाबाजार ,झूला,तारामची आदि की ब्यवस्था भी करवायी गयी है

Next Article

Exit mobile version