डायरिया से पीड़ित होकर सपहा गांव लोग परेशान
चकाई : प्रखंड क्षेत्र के चौफला पंचायत के हेठ सपहा गांव में इन दिनों डायरिया पीड़ित हो कर लोग परेशानी में है. हालांकि इसकी सूचना पाते ही चौफला पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्रवण हांसदा ,जदयू नेता राजीव रंजन वर्मा तथा समाजसेवी शंकर हांसदा ने काफी परिश्रम के बाद डायरिया पीड़ित लोगों को इलाज के […]
चकाई : प्रखंड क्षेत्र के चौफला पंचायत के हेठ सपहा गांव में इन दिनों डायरिया पीड़ित हो कर लोग परेशानी में है. हालांकि इसकी सूचना पाते ही चौफला पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष श्रवण हांसदा ,जदयू नेता राजीव रंजन वर्मा तथा समाजसेवी शंकर हांसदा ने काफी परिश्रम के बाद डायरिया पीड़ित लोगों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल चकाई लाया गया़ जहां 55 वर्षीय चुड़का हैम्ब्रम, 45 वर्षीय मायनो टुडू ,यौवन हैम्ब्रम, राहूल हैम्ब्रम, मझलू हैम्ब्रम,ललिता हेमब्रम का इलाज रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है़