गिरिडीह जिले के चौकीदार योगेंद्र तुरी व एसपीअो मुकेश राय एक नक्सली गिरफ्तार
झाझा : पुलिस ने रजला केनरा बैंक के पास पुलिस की रेकी कर रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसके पास से विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि एसपी जयंकात को सूचना मिली की कुछ नक्सली रजला केनरा […]
झाझा : पुलिस ने रजला केनरा बैंक के पास पुलिस की रेकी कर रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. उसके पास से विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि एसपी जयंकात को सूचना मिली की कुछ नक्सली रजला केनरा बैंक के समीप जमा हुआ है.
इसी दौरान एएसपी अभियान डीएन पांडेय, एसटीएफ, सीआरपीएफ सहित थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया गया. घेराबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उसने अपना नाम संजय दा उर्फ चनवा टुडू साकिन जुड़पनियां बताया है. एक नक्सली गिरफ्तार…
गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया कि शीर्ष नक्सली के आदेश पर बैंक में रह कर पुलिस की रेकी कर रहा था. साथ ही बताया कि कुछ सामान भी साथी नक्सली को देना था. पुलिस उसके निशानदेही पर तीन डेटोनेटर व तीन जेल डेटोनेटर भी बरामद किया है.