12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झाझा स्टेशन पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

जमुई : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद अब ट्रेनों के जरिये शराब की तस्करी जोरों पर है. इसी क्रम में रेल पुलिस ने जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस को स्टेशन से 11 बोतल विदेशी शराब मली है. पुलिस ने इस […]

जमुई : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद अब ट्रेनों के जरिये शराब की तस्करी जोरों पर है. इसी क्रम में रेल पुलिस ने जमुई के झाझा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस को स्टेशन से 11 बोतल विदेशी शराब मली है. पुलिस ने इस मामले में एक इंजीनियरिंग के छात्र को गिरफ्तार किया है. रेल पुलिस के मुताबिक छात्र ही यह शराब का खेप कही से लेकर आया था. वहीं दूसरी ओर एक अन्य कार्रवाई में रेल पुलिस ने स्टेशन परिसर से 26 और विदेशी शराब की बोतलों को बरामद किया है.

एक अन्य मामले में उत्पाद विभाग और रेल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस के बोगी में छापेमारी कर 9 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है.वहीं शराब मिलने की घटना के बाद जमुई से होकर गुजरने वाली ट्रेनों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें