सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर शिवडीह गांव के समीप हुई दुर्घटना
Advertisement
ऑटो पलटने से युवक की मौत
सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर शिवडीह गांव के समीप हुई दुर्घटना सिकंदरा : सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर शिवडीह गांव के समीप सोमवार को एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक सिकंदरा से जमुई की […]
सिकंदरा : सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग पर शिवडीह गांव के समीप सोमवार को एक ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के मुताबिक सिकंदरा से जमुई की ओर जाने के क्रम में शिवडीह स्थित बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर के समीप एक गाय को बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें चौडीहा गांव निवासी रामवृक्ष पासवान का पुत्र जनार्दन पासवान उर्फ कल्लू की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को ईलाज के लिये सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया. घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया.घटना की सूचना पाते ही बीडीओ विकास कुमार व सिकंदरा पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिये जमुई भेज दिया.
खैरा-सोनो मार्ग पर ट्रक घर में घुसा, किया रोड जाम
खैरा. सोमवार की अहले सुबह खैरा-सोनो मार्ग पर मंगोबन्दर महादलित टोला के समीप अनियंत्रित ट्रक एक खपरैल से बने मकान में घुस गयी. इस घटना में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. जबकि घर के अंदर बंधा गाय, मुर्गा मर गया व अन्य कई सामान पूरी तरह से बरबाद हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर खैरा-सोनो मार्ग को मांगोबंदर महादलित टोला के पास जाम कर दिया. जाम के कारण उक्त मार्ग पर वाहनों का परिचालन घंटो ठप हो गया जिस कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा.
पीड़ित मनगर मांझी सहित अन्य ने कहा कि जबतक मुवावजे की राशि नहीं मिलेगी जाम नहीं हटेगा. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement