सड़क दुर्घटना में होती है अधिक मौतें

सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित सिमुलतला : प्रत्येक वर्ष हमारे देश में जितने भी लोग मरते है तकरीबन उसमे सबसे अधिक मौते सड़क दुर्घटना से होती है अगर थोड़ा सा सम्हल कर चले तो निश्चित रूप से इस अकाल मृत्यु पर लगाम लगाया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2016 2:41 AM

सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली

सड़क सुरक्षा सप्ताह पर कार्यक्रम आयोजित
सिमुलतला : प्रत्येक वर्ष हमारे देश में जितने भी लोग मरते है तकरीबन उसमे सबसे अधिक मौते सड़क दुर्घटना से होती है अगर थोड़ा सा सम्हल कर चले तो निश्चित रूप से इस अकाल मृत्यु पर लगाम लगाया जा सकता है. उक्त बातें मंगलवार को छट्ठी वाहिनी सिमा सुरक्षा बल के सेना नायक एम एस यादव ने सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा.
मंगलवार को सिमुलतला स्टेशन प्रांगण में छट्ठी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत एसएसबी के उप सेना नायक आर के राजेश्वरी की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया.
अपने सम्बोधन में सेना नायक श्री यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए लोगो को जागरूक होने की आवश्यकता है सड़क पर पैदल या वाहनों से यात्रा करने में सतर्कता बरते. और यातायात नियमो का पालन करे खासकर दो पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्ति इस बात का घ्यान रखे कि वो हर हाल में हेलमेट पहन कर ही यात्रा करे.
अगर कही भी सड़क दुर्घटना के शिकार लोग सड़क पर घायलावस्था में पड़े हो तो उसे तुरंत अस्पताल पहुचाएं. आपके थोडा प्रयास से किसी की जिंदगी बच सकती है. इसके अलावे थानाध्यक्ष नवनिश कुमार ने कहा की सरकार द्वारा यातायात नियमो को बहुत ही सख्त किया गया है. अब यात्रा करने के लिए लोगो को हर हाल में यातायात नियमो का पालन करना आवश्यक होगा. कागजी रूप से दुरुस्त नही रहने वाले वाहन चालको को जुर्माने की राशि अदा करना होगा.
साथ ही उक्त कार्यक्रम को पूर्व जिलापरिषद् श्रीकांत यादव सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों ने संबोधित किया. कार्यक्रम में उपस्थित जय प्रकाश नारायण उच्च विद्यालय के छात्र छात्रा को शिक्षक ओमनाथ सिंह द्वारा स्वच्छता के प्रति सपथ दिलाया गया. कार्यक्रम समापन के उपरांत एस एस बी जवानो के साथ इन छात्र छात्रा द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता रैली निकली गई. आयोजीत कर्यक्रम में एस एस बी इंस्पेक्टर आर बी राय, मुखिया बालदेव यादव, सुभाष ठाकुर, गोविन्द सिंह, गोपाल शरण शर्मा, अर्जुन यादव, बिपिन सिंह सहित दर्जनों लोग मौजुद थे.

Next Article

Exit mobile version