सोनो/अलीगंज : प्रखंड में मतगणना के दूसरे दिन लालीलेबार पंचायत व थमहन पंचायत के चुनाव परिणाम घोषित किये गये जबकि बाबुडीह पंचायत का मतगणना देर शाम तक जारी था. लालीलेबार से मुखिया पद पर सुंदरलाल सिंह विजय घोषित किये गए. उन्होंने रोहित यादव को 187 मतों से पराजित किया. इसी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर प्रतीक्षा यादव को निर्वाचित घोषित किया गया. इन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी सुमिया देवी को 87 मतों से पराजित की. थमहन से मुखिया पद पर पतली देवी, पंचायत समिति सदस्य पद पर पारस पंडित व सरपंच पद पर सरिता देवी विजय रही.
लालीलेबार से सुंदरलाल मुखिया निर्वाचित
सोनो/अलीगंज : प्रखंड में मतगणना के दूसरे दिन लालीलेबार पंचायत व थमहन पंचायत के चुनाव परिणाम घोषित किये गये जबकि बाबुडीह पंचायत का मतगणना देर शाम तक जारी था. लालीलेबार से मुखिया पद पर सुंदरलाल सिंह विजय घोषित किये गए. उन्होंने रोहित यादव को 187 मतों से पराजित किया. इसी पंचायत से पंचायत समिति सदस्य […]
वहीं अलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के कैथा पंचायत से देवनंदन यादव ने 133 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रूपेश कुमार सिंह को पराजित किया. आढ़ा पंचायत से रिजवाना नाहिद ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हेना कौशर को 630 वोट से पराजित किया. कोल्हाना पंचायत से सकिता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निरंजन सिंह को 524 मत से पराजित किया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी मो जफर ईमाम ने सभी निर्वाचित मुखिया सरपंच वार्ड पंचायत समिति सदस्य को प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार, प्रेक्षक लखीसराय एडीएम, अंचलाधिकारी रवि प्रसाद के अलावे कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement