चकाई : बाबा पत्नेश्वर स्थान को पूर्व बिहार का सबसे प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करवाने का प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने जमुई मलयपुर स्थित बाबा पत्नेश्वर स्थान मंदिर के सौन्दर्यीकरण और पुर्ननिर्माण का जायजा लेते हुए कहा.
उन्होंने कहा कि पत्नेश्वर स्थान को जमुई के आम लोगों के जनसहयोग से साकार किया जायेगा. बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जमुई जिला प्रशासन से भी इस दिशा में प्रेरित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि विगत दिनों आंधी में मलायपुर जमुई के बाबा पत्नेश्वर स्थान मंदिर का गुम्बज गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी जानकारी मिलने पर वह कुछ दिन पहले वहां गये थे. मंदिर के व्यवस्थापक एवं पुजारी जी को उन्होंने इसका निर्माण करवाने का भरोसा दिया था. इस संबंध में उनका प्रयास रंग लाने लगा है.