महायज्ञ का हुआ शुभारंभ उमड़े भक्त . धूमधाम से निकाली गयी कलश शोभायात्रा

आयोध्या से आये यज्ञाचार्य पं ज्ञानेन्द्र शास्त्री व बाबा रामाधीन दास के निर्देशन में दर्जनों ब्राह्मण यज्ञ पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर विधिवत तरीके से श्री सीताराम माहयज्ञ का शुभारंभ किया गया सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया, शिवडीह गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 4:17 AM

आयोध्या से आये यज्ञाचार्य पं ज्ञानेन्द्र शास्त्री व बाबा रामाधीन दास के निर्देशन में दर्जनों ब्राह्मण यज्ञ पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर विधिवत तरीके से श्री सीताराम माहयज्ञ का शुभारंभ किया गया

सिकंदरा : प्रखंड क्षेत्र के महादेव सिमरिया, शिवडीह गांव स्थित प्रसिद्ध बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय श्री सीताराम महायज्ञ व श्रीराम कथा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस अवसर 108 कुंवारी कन्या व सुहागवती महिलायें बाबा धनेश्वरनाथ मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा सरोवर से जल भरकर महादेव सिमरिया बाजार का भ्रमण करते हुए यज्ञस्थल पहुंची.
जहां आयोध्या से आये यज्ञाचार्य पं ज्ञानेन्द्र शास्त्री व बाबा रामाधीन दास के निर्देशन में दर्जनों ब्राह्मण यज्ञ पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापना कर विधिवत तरीके से श्री सीताराम माहयज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं के जयघोष से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया था. यज्ञशाला से आरंभ हुए कलश यात्रा में गाजे बाजे के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महिला व पुरुष शामिल हुए. दुंदुभि, नगाड़ा, ढोल, झाल व ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से समूचा वातावरण गुंजायमान हो उठा.
इस दौरान यज्ञ के मुख्य यजमान सह महादेव सिमरिया पैक्स अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया की नौ दिनों तक चलने वाले श्री सीताराम महायज्ञ के दौरान श्री राम कथा व प्रवचन का आयोजन व वृन्दावन की प्रसिद्ध रासलीला की प्रस्तुति की जायेगी. साथ ही मेला में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिये तारामाची, ब्रेक डांस, मौत कुआं, जादू शो, मीना बाजार समेत कई प्रकार के खेल तमाशे लगाये गये हैं. इस पवित्र मौके पर रंधीर मंडल, चंदन तिवारी, गुंजन तिवारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version