चुनाव परिणाम रोके जाने पर किया रोड जाम
निर्वाचीन पदाधिकारी को हटाने की मांग झाझा : बैजला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कमलेश्वरी देवी के सात मत से बढत बनाने के बाद भी घोषणा नहीं किये जाने से समर्थकों ने हंगामा किया तथा निर्वाची पदाधिकारी के विरोध में नारेबाजी की. मतगणना केंद्र के बाहर मुख्य सड़क को जाम कर दिया तथा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी […]
निर्वाचीन पदाधिकारी को हटाने की मांग
झाझा : बैजला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कमलेश्वरी देवी के सात मत से बढत बनाने के बाद भी घोषणा नहीं किये जाने से समर्थकों ने हंगामा किया तथा निर्वाची पदाधिकारी के विरोध में नारेबाजी की.
मतगणना केंद्र के बाहर मुख्य सड़क को जाम कर दिया तथा प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी को हटाने की मांग करने लगे. बाद में एसआइ मजहर मकबूल, ललन प्रसाद के समझाने बुझाने के बाद शांत हुआ.
कमलेश्वरी देवी के सार्थकों ने बताया कि जब गिनती हो गयी तथा कमलेश्वरी देवी सात मतों से आगे है तो घोषणा क्यों नहीं किया गया. मतगणना में हेरफेर का प्रखंड निर्वाची पधाधिकारी सतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि घोषणा करने में टाल मटोल करना शंका पैदा कर रहा है.
आधे घंटे से ऊपर हंगामा कर रहे लोगों को निर्वाची पदाधिकारी ने कहा की पुन: मतगणना होगा तो लोग और अधिक भड़क गए तथा झाझा बीडीओ हाय-हाय के नारे लगाने लगे, आखिर असंतुष्ट होकर ग्रामीण चले गये.