झाझा : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्त्वाधान में नशा मुक्ति को लेकर झाझा गायत्री मंदिर द्वारा मंगलवार को एक जागरुकता रैली निकाली गयी.जो स्थानीय रेलवे क्वार्टर से निकलकर स्टेशन चौक, सब्जी मंडी, मुख्य बाजार, दुर्गा मंदिर चौक, गांधी चौक, बस स्टैंड होते हुए पुनः गायत्री मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हो गया.
संस्था के बृजमोहन बरनबाल, नागेश्वर प्रसाद, राम लखन प्रसाद , नरेंद्र प्रसाद समेत कई लोगों ने बताया कि नशा के खिलाफ हमारी संस्था शुरू से ही सक्रिय रहा है. रैली में सुबोध बरनवाल, लीलाधर कुमार, सज्जन बंका, एमके मिश्रा समेत कई लोग शामिल थे.