ट्रेनों से शराब बरामद
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने झाझा रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में की छापेमारी झाझा : सोमवार को भी जमुई उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने झाझा रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक […]
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने झाझा रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों में की छापेमारी
झाझा : सोमवार को भी जमुई उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने झाझा रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली ट्रेनों में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. इस बाबत जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक प्राणेश कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक के आदेश पर झाझा स्टेशन पर चलाये गये छापेमारी अभियान में धनबाद-पटना इंटरसिटी, टाटा -दानापुर एक्सप्रेस एवं सियालदह -मुजफ्फरपुर तेज सवारी गाड़ी से लगभग 27 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. जिसमें धनबाद -पटना इंटरसिटी से 750 मिली लीटर के 8 बोतल एवं 180 मिलीलीटर के
12 बोतल, टाटा -दानापुर एक्सप्रेस से 750 मिलीलीटर के 4 बोतल व 375 मिली लीटर के 21 बोतल जबकि 180 मिली लीटर के 41 बोतल सियालदह -मुजफ्फरपुर तेज सवारी गाड़ी से बरामद किया गया है. अवर निरीक्षक ने बताया कि जब तक शराब तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग जाता तब तक यह अभियान जारी रहेगा. छापेमारी में प्राणेश कुमार के अलावा कई पुलिस बल मौजूद थे.