गैर सरकारी गवाहों पर गैर जमानती वारंट
खैरा कांड : पूर्व सांसद जयप्रकाश व उनके भाई भी हैं अभियुक्त जमुई : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ललन कुमार ने खैरा थाना कांड संख्या 187/05 में गैर सरकारी गवाह नवडीहा निवासी राजेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह, पृथ्वीराज चौहान व गोरे लाल सिंह तथा खैरा निवासी कैलाश रावत,रामा रावत, महेश रावत तथा सियाराम मंडल के खिलाफ गैर […]
खैरा कांड : पूर्व सांसद जयप्रकाश व उनके भाई भी हैं अभियुक्त
जमुई : अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी ललन कुमार ने खैरा थाना कांड संख्या 187/05 में गैर सरकारी गवाह नवडीहा निवासी राजेंद्र सिंह, प्रद्युम्न सिंह, पृथ्वीराज चौहान व गोरे लाल सिंह तथा खैरा निवासी कैलाश रावत,रामा रावत, महेश रावत तथा सियाराम मंडल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
गौरतलब है कि उक्त थाना कांड संख्या 187/05 में पूर्व केंद्रीय मंत्री वर्तमान में बांका सांसद जयप्रकाश नारायण यादव और उनके भाई सह वर्तमान में मंत्री विजय प्रकाश भी नामजद अभियुक्त हैं. खैरा थाने में दर्ज इस मामले में जयप्रकाश नारायण यादव पर 2005 के नवंबर में विधानसभा चुनाव के दौरान अपने छोटे भाई को जबरन छुड़ाने का आरोप लगा था और इस मामले में उनके साथ कुल 10 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.