आरा/ जमुई : रणवीर सेना के प्रमुख ब्रह्मेश्वर मुखिया की हत्या के मुख्य आरोपित नंदगोपाल पांडेय उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे भोजपुर पुलिस ने बुधवार की रात जमुई में छापेमारी कर पकड़ा. उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. वह जमुई में एक डॉक्टर के मकान में नाम बदल कर रह रहा था.
मोबाइल के लोकेशन के आधार पर भोजपुर पुलिस ने उसे खोज निकाला़ भोजपुर के एसपी क्षत्रनील सिंह ने गुरुवार को आरा में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उसकी गिरफ्तारी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के माध्यम से की गयी है. इस हत्याकांड की जांच कर रही सीबीआइ टीम को भी
मुख्य आरोपित फौजी…
जानकारी दे दी गयी है. फौजी पर पांडव गिरोह के अशोक सिंह व बबलू सिंह की गढ़वा में हत्या के आरोप सहित 22 अन्य संगीन मामले दर्ज हैं. इनमें से अधिकतर में वह जमानत ले चुका है. फौजी कई बैंक लूटकांड में भी शामिल रहा है.
भोजपुर पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर सौरव कुमार ने बताया कि फौजी इतना शातिर है कि वह मोबाइल का भी कम उपयोग करता था और कुछ विश्वस्त व चुनिंदा लोगों से ही बात करता था. जिस कारण इसका पता करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है. रोहतास जिला के बिक्रमगंज थाना अंतर्गत जोगिया गांव का निवासी फौजी एक पूर्व बाहुबली विधायक और एक पूर्व विधान पार्षद का विश्वस्त शूटर माना जाता रहा है. फौजी यहां नाम और अपनी पहचान बदल कर एक ठेकेदार के साथ रह रहा था. गिरफ्तार नंद गोपाल उर्फ फौजी की बाबत जानकारी मिली है वह जमुई जिले में कार्यरत मातेश्वरी कंस्टक्शन कंपनी में काम कर रहा था.