शराब के साथ विक्रेता गिरफ्तार

कर्रवाई . अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी, 58 बोतल शराब बरामद सारेबाद गांव में परचून दूकानदार द्वारा किया जा रहा था शराब की बिक्री सोनो : थाना क्षेत्र के सारेबाद गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की संध्या छापेमारी करते हुए परती खेत में रखे कचरे की ढेर से बड़ी मात्रा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 6:40 AM

कर्रवाई . अलग-अलग जगहों पर की छापेमारी, 58 बोतल शराब बरामद

सारेबाद गांव में परचून दूकानदार द्वारा किया जा रहा था शराब की बिक्री
सोनो : थाना क्षेत्र के सारेबाद गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार की संध्या छापेमारी करते हुए परती खेत में रखे कचरे की ढेर से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है. मौके से पुलिस ने शराब बेचने वाले परचून दुकानदार पिंटू वर्णवाल को भी शराब की बिक्री करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुए एसआई राम दुलार प्रसाद ने बताया कि थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि सारेबाद गांव में परचून दुकानदार पिंटू वर्णवाल द्वारा चोरी छुपे विदेशी शराब बेचा जा रहा है लिहाजा शनिवार को थानाध्यक्ष दीपक कुमार के निर्देश पर वे एसआइ राज किशोर साह व पुलिस बल के साथ सारेबाद गांव स्थित पिंटू वर्णवाल की दुकान व आसपास के क्षेत्र में छापेमारी किया.
दुकान से तकरीबन दो सौ गज की दूरी पर एक परती खेत में रखे पुआल व गोबर के कचरे से छुपा कर रखे गये विभिन्न साइज के 29 विदेशी शराब की बोतल को पुलिस ने बरामद किया. सभी शराब की बोतल प्लास्टिक के बोरा में रखकर कचरे के ढेर में छुपा कर रखा गया था जिसमे से रॉयल स्टैग ब्रांड के 750 एमएल वाला दो बोतल व 375 एमएल का 5 बोतल जबकि इम्पीरियल ब्लू ब्रांड के 180 एमएल का 22 बोतल बरामद किया गया. पुलिस ने विक्रेता पिंटू वर्णवाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

Next Article

Exit mobile version