अमन ने प्रथम प्रयास में की सफलता हासिल

जमुई : नगर क्षेत्र के महाराजगंज निवासी रतन कुमार और गुंजन देवी के पुत्र अमन राज ने प्रथम प्रयास में आइआइटी जेइइ 2016 में प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की है.अमन ने आइआइटी की परीक्षा में पूरे देश में 2018 वां तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 304 वां स्थान हासिल किया है.अमन की सफलता पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2016 5:09 AM

जमुई : नगर क्षेत्र के महाराजगंज निवासी रतन कुमार और गुंजन देवी के पुत्र अमन राज ने प्रथम प्रयास में आइआइटी जेइइ 2016 में प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की है.अमन ने आइआइटी की परीक्षा में पूरे देश में 2018 वां तथा अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 304 वां स्थान हासिल किया है.अमन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके पिता रतन कुमार ने बताया कि अमन बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज था.

उसने केएम एकेडमी असरगंज (मुंगेर) से दसवीं की परीक्षा 10 सीजीपीए के साथ पास की थी और 12 वीं की परीक्षा 94.6 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी. इसके पश्चात उसने आइआइटी की तैयारी कर प्रथम प्रयास में सफलता हासिल की. उसकी इस सफलता में उसकी बहन सलोनी कुमारी, रुची कुमारी और शालू कुमारी का भी अहम सहयोग है.

Next Article

Exit mobile version