धान खरीद की राशि गबन करने का है आरोप
सलेमपुर पश्चिमी पैक्स के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह को भेजा गया जेल बड़हिया के आदर्श को आइआइटी में 2382वां रैंक जिले का नाम किया रोशन, सबों से मिल रही है बधाई बड़हिया : बड़हिया के लाल आदर्श कुमार सोनू ने आइआइटी जेइइ एडवांस में 2382 रैंक लाकर लखीसराय जिला का नाम रोशन किया है. […]
सलेमपुर पश्चिमी पैक्स के पूर्व पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह को भेजा गया जेल
बड़हिया के आदर्श को आइआइटी में 2382वां रैंक
जिले का नाम किया रोशन, सबों से मिल रही है बधाई
बड़हिया : बड़हिया के लाल आदर्श कुमार सोनू ने आइआइटी जेइइ एडवांस में 2382 रैंक लाकर लखीसराय जिला का नाम रोशन किया है. बड़हिया के धनराज टोला निवासी सरस्वती बाबू के पौत्र तथा राजल कुमार सिंह के 19 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार सोनू ने आइआइटी की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की. गृहिणी माता सलोनी सिंह अपने पुत्र की उपलब्धि पर हर्षित हैं. मथुरा प्रसाद नवीन चेतना समिति बड़हिया के सदस्य कृष्ण मोहन सिंह, सौरभ कुमार, राम कुमार, आकाश गुंजन, संजीव कुमार, मिथिलेश कुमार आदि ने आदर्श कुमार सोनू को बधाई दी है तथा प्रतिभा का सम्मान करने की घोषणा किया है.