अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की बैठक
जमुई : पुलिस महानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपराध नियंत्रण को लेकर समाहरणालय संवाद कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए डीआइजी श्री सिन्हा ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए अपने अपने क्षेत्र/थाना क्षेत्र में हर संभव कदम उठायें. नक्सलियों […]
जमुई : पुलिस महानिरीक्षक वरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अपराध नियंत्रण को लेकर समाहरणालय संवाद कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए डीआइजी श्री सिन्हा ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए अपने अपने क्षेत्र/थाना क्षेत्र में हर संभव कदम उठायें.
नक्सलियों और अपराधियों की गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखें तथा विभिन्न मामलों में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी अभियान चलायें.विभिन्न थाना में लंबित पड़े अलग अलग प्रकार के कांडों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करे.अनुसूचित जाति /जनजाति एवं महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों का निष्पादन भी अविलंव करे.जेल में बंद अपराधियों और नक्सलियों की रिहाई नहीं होने के लिए हर संभव कदम उठायें.अपने अपने थाना में समय समय पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलायें.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत,एसडीपीओ नेशार अहमद साह,डीएसपी चंद्रशेखर कुमार,एसडीपीओ झाझा विनोद कुमार राउत,थानाध्यक्ष संजीव कुमार,कमलेश्वर प्रसाद सिंह,विवेक भारती,संजय विश्वास,राम अवतार पासवान,दूबे देवगुरु,विजय कुमार यादवेंदु,अरुण कुमार राय,नवनीश कुमार,दीपक कुमार,शंकर दयाल प्रभाकर,देवानंद पासवान,उपेंद्र कुमार,अजीत कुमार आदि मौजूद थे.