अबैध खनन. छापेमारी में पत्थर से लदा ट्रैक्टर किया जब्त
Advertisement
हथियारबंद लोगों ने छुड़ाया
अबैध खनन. छापेमारी में पत्थर से लदा ट्रैक्टर किया जब्त क्षेत्र में पत्थर का अबैध खनन के िवरुद्ध झाझा वन विभाग ने छापेमारी की. छापेमारी में सबीजौर वन से पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को जब्त करने पर हथियार से लैश एक दर्जन लोगों ने ट्रैक्टर समेत चालक को जबरन छुड़ा लिया. इसके विरुद्ध वाहन मालिक […]
क्षेत्र में पत्थर का अबैध खनन के िवरुद्ध झाझा वन विभाग ने छापेमारी की. छापेमारी में सबीजौर वन से पत्थर लदा एक ट्रैक्टर को जब्त करने पर हथियार से लैश एक दर्जन लोगों ने ट्रैक्टर समेत चालक को जबरन छुड़ा लिया. इसके विरुद्ध वाहन मालिक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
झाझा : थाना क्षेत्र के करहरा-बोड़वा मुख्य मार्ग पर लाठी-डंडा सहित अन्य हथियार से लैस लोगों ने अवैध पत्थर से लदा जब्त वाहन को जबरन छुड़ा कर ले भागा. झाझा क्षेत्र के रेंजर अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वनो के क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर नियमित गश्ती कर रहे वनकर्मियों ने सबीजौर वन से अवैध पत्थर लदा ट्रेक्टर वाहन को जब्त किया था.जिसे झाझा वन विभाग कार्यालय लाया जा रहा था.
इसी दौरान उक्त मार्ग पर ट्रेक्टर मालिक गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के सेवा निवासी श्यामदेव यादव अपने साथ तीन-चार बाइक पर 10-12 आदमी हथियार से लैश हो कर आये तथा ट्रेक्टर समेत चालक को भी लेकर फरार हो गया. रेंजर श्री कुमार ने बताया कि गश्ती में फोरेस्टर कृष्णनद सिंह,वनरक्षी राधेश्याम राय,बैधनाथ रजक समेत कई कर्मी था.उन्होने बताया कि घटना को लेकर वाहन मालिक सहित अन्य लोगों पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement