बीएमपी कैंप से गिरफ्तार फर्जी सिपाही गया जेल
2013 में बहाली के बाद बीएमपी कैंप में था कार्यरत जमुई : सोमवार को मलयपुर में स्थानीय बीएमपी कैंप में तीन वर्षों से कार्यरत एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.थाना प्रभारी रामावतार पासवान से मिली जानकारी के अनुसार गत 18 जून को बीएमपी 11 अ.नि.स बदरीराम ने थाना में कैंप […]
2013 में बहाली के बाद बीएमपी कैंप में था कार्यरत
जमुई : सोमवार को मलयपुर में स्थानीय बीएमपी कैंप में तीन वर्षों से कार्यरत एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.थाना प्रभारी रामावतार पासवान से मिली जानकारी के अनुसार गत 18 जून को बीएमपी 11 अ.नि.स बदरीराम ने थाना में कैंप में तैनात एक सिपाही दीपक कुमार के खिलाफ फर्जी होने की जानकारी थाना को दी.बाद में केंद्रीय चयन बिहार पटना के निर्देशानुसार एसएचओ श्री पासवान के नेतृत्व में पुलिस लगातार सिपाही को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चलाये रखी.जिसके तहत सोमवार को फर्जी सिपाही को गिरफ्तार करके न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार सिपाही पिता सुरेश यादव ग्राम आनंदपुर थाना सुर्यगढा जिला लखीसराय का रहने वाला है.उसकी बहाली 2013 में हुई थी.