बोंगी जंगल में बढ़ी गतिविधि

अतिनक्सल प्रभावित व बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित बोंगी पंचायत के जंगलों में इन दिनों नक्सलीयों की सक्रियता काफी बढ़ी हुई है. इस क्षेत्र में लगातार नक्सलियों की आवाजाही जारी है. चकाई : थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय नक्सली नेता सिदु कोड़ा व सुंरग यादव का दस्ता लगातार घुसपैठ कर रहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2016 7:24 AM
अतिनक्सल प्रभावित व बिहार झारखंड की सीमा पर स्थित बोंगी पंचायत के जंगलों में इन दिनों नक्सलीयों की सक्रियता काफी बढ़ी हुई है. इस क्षेत्र में लगातार नक्सलियों की आवाजाही जारी है.
चकाई : थाना क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय नक्सली नेता सिदु कोड़ा व सुंरग यादव का दस्ता लगातार घुसपैठ कर रहा है तथा किसी घटना को अंजाम देने की रणनीति पर काम कर रहा है. हलांकि नक्सलियों के घुसपैठ को लेकर बुधवार को दिन भर जमुई व गिरिडीह की सीआरपीएफ ने जमुई के एएसपी अभियान डीएन पांडेय के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया लेकिन सफलता हाथ नही लगी. बताया जाता है की सीआरपीएफ को सूचना मिली थी की नक्सली नेता सिदु कोड़ा व सुरंग यादव का दस्ता बोंगी जंगल में किसी मिशन को अंजाम देने के लिए जुटा हुआ है.
नक्सली की सक्रियता को लेकर जमुई व गिरिडीह की सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से बोंगी व बरमोरिया के जंगली इलाकों में सर्च अभियान चलाया लेकिन उन्हें किसी प्रकार की सफलता हाथ नहीं लगी. सूत्र बताते है की सर्च अभियान के दौरान ही सुरंग व सिदु का दस्ता खैरा के जंगली इलाके की और निकलने में सफल रहा. इधर जानकार सूत्र बताते है की नक्सली हर हाल में जंगली इलाके में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाये रखना चाहते है.
इसी मकसद से वे लगातार क्षेत्र में आवाजाही करते रहते है।ताकि लोगों में उनके नाम की दहशत बनी रहेशायद पिछले मई माह में उसी उदेश्य से नक्सलियों ने लंबी चुप्पी के बाद बोंगी पंचायत के गादी गांव में तीन लोगो की गला काटकर निर्मम हत्या कर दी थी तथा भारी मात्रा में पर्चा छोड़कर पुलिस का सहयोग करने पर ऐसे ही अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी ताकि इलाके के लोगो में उनके नाम की दहशत कायम रहे. वही दूसरी और पुलिस प्रशासन इस चिंता से परेशान है की कही लोगों में नक्सलियों के नाम का दहशत कायम ना हो जाय. नक्सलियों के इसी रणनिति को विफल करने के लिए पुलिस भी लगातार जंगली व नक्सलियों के प्रभाव वाले इलाके में समय समय पर सर्च आपरेशन चलाती रहती है
मालुम हो की चकाई थाना क्षेत्र का बोंगी व बरमोरिया का जंगली इलाका लंबे समय से नक्सलियों का शरणस्थली बना हुआ है।यहां के बीहड जंगलों में बाहर के नक्सली भी समय समय पर आकर स्थानीय नक्सलीयों को प्रशिक्षण देने का काम करते रहे है. पुलिस चाहकर भी इस क्षेत्र से नक्सलियों का प्रभाव समाप्त नहीं कर पायी है।शायद यही कारण रहा है की इस क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच कई बार आमने सामने की जंग हो चुकी है।इस जंग में कभी पुलिस तो कभी नक्सलियों का पलड़ा भारी रहा है

Next Article

Exit mobile version