अनियमितता पर भड़के छात्रों ने किया हंगामा

चकाई : सरकार जहां व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश में जुटी है.वही जमुई जिले के सीमावर्ती प्रखंड चकाई में शिक्षा व्यवस्था की स्थिती बद से बदतर होकर रह गई.चकाई शैक्षणिक अंचल के नवीन प्राथमिक विद्यालय कपरीडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा भारी अनियमिता बरते जाने के कारण स्कूल की शैक्षणिक स्थिती बदतर होकर रह गई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2016 4:38 AM

चकाई : सरकार जहां व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश में जुटी है.वही जमुई जिले के सीमावर्ती प्रखंड चकाई में शिक्षा व्यवस्था की स्थिती बद से बदतर होकर रह गई.चकाई शैक्षणिक अंचल के नवीन प्राथमिक विद्यालय कपरीडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापिका द्वारा भारी अनियमिता बरते जाने के कारण स्कूल की शैक्षणिक स्थिती बदतर होकर रह गई है.विद्यालय में इस शैक्षणिक अराजकता के विरोध में स्कुल में अध्यनरत छात्र-छात्रा ने प्रभारी के इस गैर जबाबदेह रवैये के कारण जमकर बवाल काटा तथा हेडमास्टर किरण ठाकुर के खिलाफ लाभार्थी क्षेत्र के अभिभावक द्वारा लिखीत शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम स्वरूप प्रसाद से की है.

स्कूल के छात्र सोएब अंसारी,अंकित कुमार राय,भानु राय,अदान कुमार,रूपम कुमारी,संजीव राय,कौशल कुमार राय आदि दर्जनो छात्र-छात्रा ने बताया कि प्रभारी कभी कभार ही विद्यालय आती है तथा मीड डे मील महीने में एक या दो दिन ही बनता है. विद्यालय बंद रहने के कारण हमलोगों की पढाई चौपट होकर रह गया है. वहीं बच्चों के अभिभावक सह स्थनीय ग्रामीण केदार चौधरी,विनय कुमार चौधरी,दयानंद चौधरी,व्यास देव चौधरी,दिलीप चौधरी,योगेन्द्र राय आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रभारी के मनमानी के कारण विद्यालय में पढ़ाई चौपट होकर रह गया है. विद्यालय बराबर बंद रहता है. ग्रमीणों ने बताया कि जब प्रभारी से इस मामले में बात करते है तो वह झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है.

अब हमे मजबूर होकर अपने बच्चें को प्राईवेट विद्यालय में पढ़ाना होगा. इसकी कई बार शिकायत हम ग्रामीण बीईओ से कर चुके है,मगर प्रभारी के रवैये में कोई सुधार नही हुआ. वही विद्यालय की सचिव विभा देवी ने बतायी कि विद्यालय शिक्षा समिति का गठन हुए कई माह बीत चुका है. मगर अब तक प्रभारी द्वारा बैंक में खाता तक नही खोला गया है. वही इस बावत पूछे जाने पर चकाई बीईओ राम स्वरूप प्रसाद ने बताया कि ग्रमीणों की शिकायत पर इसकी जांच की जा रही है. लेकिन तत्काल प्रभाव से आरोपी प्रधानाध्यापिका का वेतन बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version