अलग-अलग घटनाओं में चार मरे

हादसा. सड़कों पर बेलगाम होकर दौड़ रहे वाहन, रौंद रहे लोगों को जिला में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि सोनो-बलथर मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर ने एक बाइक चालक को रौंद दिया वहीं जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर जुगाड़ गाड़ी व बाइक की टक्कर में लोहरा निवासी की मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2016 5:24 AM

हादसा. सड़कों पर बेलगाम होकर दौड़ रहे वाहन, रौंद रहे लोगों को

जिला में अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. बताया जाता है कि सोनो-बलथर मुख्य मार्ग पर ट्रैक्टर ने एक बाइक चालक को रौंद दिया वहीं जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर जुगाड़ गाड़ी व बाइक की टक्कर में लोहरा निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी और मलयपुर मुख्य मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. वहीं दूसरी ओर मननपुर स्टेशन के पास एक व्यक्ति की बिभूति एक्सप्रेस अप ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी.
सोनो : सोनो-बलथर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज कुछ दूर मानधाता गांव के समीप तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने एक बाइक चालक को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव निवासी नवनिर्वाचित सरपंच विशुनदेव साव के 28 वर्षीय पुत्र अनिल साव के रूप में की गयी. घटना के बाद वाहन ले कर भाग रहे चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण बेलदारा गांव के समीप ट्रेक्टर पलट गया. ट्रेक्टर के नीचे दब जाने से उस पर सवार एक मजदूर भी घायल हो गया.
घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने सड़क पर अवरोधक बनाने की मांग को लेकर सोनो-खैरा मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया. सूचना पाकर वहां पहुंचे सोनो के बीडीओ पंकज कुमार,सीओ जयराम प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा काफी समझाने के उपरांत चार घंटा बाद दिन के एक बजे जाम को हटाया जा सका व यातायात सुचारू हो सका. बीडीओ श्री कुमार ने पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रूपये का चेक तत्काल मृतक के परिजन को सौंपा.
जबकि मौके पर पहुंचे कागेश्वर पंचायत के मुखिया जयद्रथ राम ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार की राशि व आनाज देने का आश्वासन परिजनों को दिया. इस दौरान अधिकारियों ने श्रमिक बीमा योजना के तहत परिजन को मिलने वाली राशि दिलवाने का भी भरोसा दिया. जानकारी के अनुसार मृतक अनिल मूक-बहिर था. घर में खेती मजदूरी में सहयोग के अलावे भाई द्वारा चलाये जा रहे राशन दुकान में भी सहयोग देता था. सोमवार को मोटरसाइकिल से सामान लाने सोनो जा रहा था तभी पीछे से आ रहे ब्लू रंग के एक सोनालिका ट्रेक्टर ने अनिल के बाइक को ठोकर मार दिया.
बाइक से गिरे अनिल पर ट्रेक्टर का पहिया चढ़ गया जिससे तत्क्षण उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फार्म हाउस की ओर कच्ची सड़क में भाग गया परंतु कुछ दूर बेलदारा गांव के समीप उसका ट्रेक्टर सड़क से कई फीट नीच खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार एक मजदूर जख्मी हो गया. पुलिस ट्रेक्टर को जब्त कर थाना ले आयी. ट्रेक्टर देहरीडीह निवासी राहुल दुबे का बताया जाता है. मृतक के पिता के फर्द बयान पर थानाध्यक्ष द्वारा ट्रेक्टर मालिक के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version