लंबित योजना की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश
प्रमुख -उपप्रमुख के नेतृत्व में हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक सरौन : स्थानीय जिला परिषद डाकबंगला परिसर में बुधवार को प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी की अध्यक्षता में हुई़ इस दौरान उपप्रमुख अनुष्ठा देवी सहित पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे़ बैठक में प्रखंड की कई ज्वलंत समस्याओं […]
प्रमुख -उपप्रमुख के नेतृत्व में हुई पंचायत समिति सदस्यों की बैठक
सरौन : स्थानीय जिला परिषद डाकबंगला परिसर में बुधवार को प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी की अध्यक्षता में हुई़ इस दौरान उपप्रमुख अनुष्ठा देवी सहित पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे़ बैठक में प्रखंड की कई ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गयी तथा कई निर्णय लिये गये़ जिसके तहत प्रखंड प्रशासन से सभी पंचायतों में ग्राम सभा की तिथि निर्धारित करने, पंचायत अंतर्गत पंचायत समिति सदस्य की देखरेख में वार्षिक कार्य योजना बनाने,
अगले वर्ष में सभी मद की लंबित योजना की सूची उपलब्ध कराने,जनवितरण प्रणाली के सभी दुकानदारों से आंवटन की सूची उपलब्ध कराने,सभी पंचायतों में मनरेगा योजनाओं की साल 2015-2016 की सूची उपलब्ध कराने,प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं की सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई.इसके अलावे चकाई एवं चन्द्रमंडीह थाना द्वारा किये जा रहे बाईक चेंकिंग के तहत किये गये फाईन की सूची उपलब्ध कराने तथा अवैध वसूली पर रोक लगाने,
बीपीएल के तहत चयनित इंदिरा आवास की सूची उपलब्ध कराने की मांग की गई. बैठक में सदस्य दिवाकर चौधरी, अविनाश पंडित, सबीना टुडडु, पिंकी देवी, रिंकी गुप्ता, रवीन्द्र साह, शिवलाल बेसरा, गीता देवी, रमेश हेम्ब्रम, दिलिप पासवान, बबीता देवी, सीमा देवी, रूणा देवी, सरिता देवी आदि मौजूद थी.