सोनो के मोगल चपरी में एक की गयी जान

सोनो(जमुई) : मंगलवार की दोपहर तेज बारिश के बीच वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. थाना क्षेत्र के सारेबाद पंचायत अंतर्गत मोगल चपरी गांव निवासी फिरंगी यादव (45) पिता स्व लिटर यादव खेत में गाय चरा रहा था. इसी दौरान शाम 4:30 बजे वज्रपात से मौके पर ही उसकी मृत्यु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2016 4:51 AM

सोनो(जमुई) : मंगलवार की दोपहर तेज बारिश के बीच वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. थाना क्षेत्र के सारेबाद पंचायत अंतर्गत मोगल चपरी गांव निवासी फिरंगी यादव (45) पिता स्व लिटर यादव खेत में गाय चरा रहा था. इसी दौरान शाम 4:30 बजे वज्रपात से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. बीडीओ पंकज कुमार ने परिजन को आश्वासन देते हुए कहा कि पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार की राशि का चेक दिया ही जायेगा. साथ ही आपदा सहायता राशि के रूप में जिला से मिलने वाले चार लाख की राशि के लिए भी वे अनुशंसा करेंगे.

घर पर गिरा बरगद का पेड़
चानन. बसुआचक निवासी गोरेलाल पासवान के घर के बगल में लगा बरगद का पेड़ बारिश के दौरान अचानक गिर गया़ इस वजह से उनके घर का एक कोना क्षतिग्रस्त हो गया़ हालांकि इस घटना में घर के किसी व्यक्ति को किसी प्रकार की चोटें नहीं आयी है. अंचलाधिकारी जयप्रकाश ने कहा कि घटना की जांच के बाद उचित मुआवजा दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version