ईद को लेकर सजा शहर
जमुई : आपसी सौंहार्द व शांति के पर्व ईद को देखते हुए शहर सज कर तैयार है. शहर के थाना चौक, भछियार मुहल्ला, भुख्खड़ मुहल्ला, महिसौड़ी एवं पंचमंदिर आदि जगहों पर ईद को लेकर सज कर तैयार हो गया है. बाजार में ईद की खरीददारी को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है. जिले के […]
जमुई : आपसी सौंहार्द व शांति के पर्व ईद को देखते हुए शहर सज कर तैयार है. शहर के थाना चौक, भछियार मुहल्ला, भुख्खड़ मुहल्ला, महिसौड़ी एवं पंचमंदिर आदि जगहों पर ईद को लेकर सज कर तैयार हो गया है. बाजार में ईद की खरीददारी को लेकर काफी भीड़ देखी जा रही है. जिले के ग्रामीण इलाकों अमरथ, अरसाढ़, भगबन्ना, संथु, नवीनगर तथा मंझवै आदि गांवों में ईद को लेकर काफी चहल पहल व जाम सा नजारा देखे गये.