अपराधियों व नक्सलियों की गतिविधियों पर रखें विशेष नजर
जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों व नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें और विभिन्न मामलों में फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलायें […]
जमुई : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में अपराधियों व नक्सलियों की गतिविधियों पर विशेष नजर रखें और विभिन्न मामलों में फरार चल रहे लोगों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलायें और कुर्की-जब्ती वारंट भी निर्गत करें. सभी दोपहिया व चारपहिया वाहनों के कागजात व नंबर प्लेट की अवश्य जांच करें.
थानावार लंबित विभिन्न कांडों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें और महिला उत्पीड़न, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से जुड़े मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें. जेल में बंद अपराधियों व नक्सलियों की रिहाई नहीं होने के लिए सभी आवश्यक कदम उठायें और समय-समय पर छापामारी अभियान चलायें. अपने-अपने थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु रात्रि गश्ती भी करें. अपराधियों की धर-पकड़ तेज करें और किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतें.
इस अवसर पर एसडीपीओ नेशार अहमद शाह, डीएसपी झाझा विनोद राउत, पुलिस निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार सिंह, रामनाथ राय, कृष्ण कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अरुण कुमार राय, रामअवतार पासवान, दूबे देवगुरु, विवेक भारती, संजय विश्वास, कमलेश्वर प्रसाद सिंह, विजय कुमार यादवेंदु, देवानंद पासवान, शंकर दयाल प्रभाकर, नवनीश कुमार, अजीत कुमार, उपेंद्र कुमार मौजूद थे.