25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमुई: पांच हजार देसी शराब का पाउच बरामद, दो धराये

झारखंड से महिंद्रा पिकअप पर प्लास्टिक बोरा में पैक कर लाया जा रहा था पाउच सोनो : झारखंड से जमुई जिला लाये जा रहे देसी शराब की पांच हजार पाउच को सोनो पुलिस ने जब्त किया है. जब्त किये गये लगभग एक हजार लीटर देसी शराब के 200 एमएल के पाउच प्लास्टिक के 25 बोरा […]

झारखंड से महिंद्रा पिकअप पर प्लास्टिक बोरा में पैक कर लाया जा रहा था पाउच

सोनो : झारखंड से जमुई जिला लाये जा रहे देसी शराब की पांच हजार पाउच को सोनो पुलिस ने जब्त किया है. जब्त किये गये लगभग एक हजार लीटर देसी शराब के 200 एमएल के पाउच प्लास्टिक के 25 बोरा में पैक कर महेंद्रा पिकअप (जेएच 10 एपी 8999) मालवाहक वाहन से लाया जा रहा था. बोरा को तिरपाल से ढंक कर ऊपर से प्लास्टिक के केसिंग पाइप रखा गया था.
शराब सहित वाहन को शनिवार की देर रात पुलिस ने बटिया स्थित सड़क किनारे एक लाइन होटल के समीप से जब्त किया है. वाहन चालक सहित दो लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में भी लिया है.
हिरासत में लिये गये युवक सोनो थाना क्षेत्र के जुगड़ी गांव निवासी उमेश सिंह पिता ब्रह्मदेव सिंह व बरहट थाना क्षेत्र के मलयपुर निवासी पिंटू कुमार पिता जगरनाथ राम है. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि जिस वाहन से शराब लाया जा रहा था. वह वाहन सोनो थाना क्षेत्र के जुगड़ी गांव निवासी दिवाकर सिंह उर्फ कल्लू सिंह का है. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच व हिरासत में लिये गये युवकों से पूछताछ से जानकारी मिला कि जब्त शराब जुगड़ी निवासी कल्लू सिंह व खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर निवासी अमित सिंह का है. वे बड़े पैमाने पर काफी दिनों से शराब के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि को गुप्त सूचना मिली कि महिंद्रा मालवाहक से बड़ी मात्रा में देसी शराब झारखंड से ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद के साथ पुलिस लेकर बटिया के समीप चेकिंग में लग गये.
जमुई: पांच हजार…
बटिया के एक लाइन होटल के समीप वाहन को जब्त कर लिया गया. वाहन के साथ उसके चालक व एक अन्य को हिरासत में लिया गया. वाहन की छानबीन के बाद उसमें देसी शराब के पाउच से भरा 25 बोरा बरामद किया गया. 200 एमएल के पाउचवाला देसी शराब झारखंड के लिए उत्पादित किया गया था. यह कोलकाता के मेसर्स मां तारिणी नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड ने बनाया था. वाहन पर रखे हुए प्लास्टिक पाइप को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
शराब कारोबारी को गिरफ्त में लेने के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है. सहायक थानाध्यक्ष के रिपोर्ट के आधार पर वाहन मालिक, शराब कारोबारी व हिरासत में लिए गये दोनों युवकों पर आरोप लगाते हुए सुसंगत धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें