वज्रपात से तीन लोगों की मौत
दुखद. लखीसराय व जमुई में अलग-अलग जगहों पर गिरा ठनका तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात में शुक्रवार को लखीसराय व जमुई में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. खैरा थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गयी, वहीं दूसरी घटना में डढ़वा पंचायत अंतर्गत सतभैया […]
दुखद. लखीसराय व जमुई में अलग-अलग जगहों पर गिरा ठनका
तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात में शुक्रवार को लखीसराय व जमुई में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. खैरा थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गयी, वहीं दूसरी घटना में डढ़वा पंचायत अंतर्गत सतभैया निवासी रमजान मियां (25) की मौत वज्रपात से हो गयी और तीसरी घटना लखीसराय के रामगढ़ गांव में शुक्रवार को ठनका गिरने से 50 वर्षीय बंधु रजक की मौत हो गयी.
खैरा/चंद्रमंडीह/लखीसराय : तेज बारिश के बीच हुए वज्रपात में शुक्रवार को लखीसराय व जमुई में अलग-अलग जगहों पर तीन लोगों की मौत हो गयी. खैरा थाना क्षेत्र के तिलकपुर गांव में एक 15 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान कपिलदेव यादव के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है, जबकि इसी गांव के मुकुंद यादव व फतेहपुर के फूलो मांझी बुरी तरह से जख्मी हो गये. दोनों का इलाज सदर अस्पताल जमुई में चल रहा है.
जानकारी के अनुसार श्रवण व मुकुंद एक साथ गांव से सटे विजया आहर में मवेशी चरा रहा था. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आने से दोनों घायल हो गया. ग्रामीणों ने दोनों को इलाज हेतु खैरा अस्पताल में भरती कराया. लेकिन समय पर इलाज नहीं होने कारण श्रवण ने दम तोड़ दिया. इधर मुआवजे की मांग को लेकर तिलकपुर के ग्रामीणों ने कुछ देर तक खैरा चौक को जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. हालांकि बाद में दूरभाष पर एसडीओ विजय कुमार द्वारा मृतक के आश्रितों व घायलों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि का आश्वासन दिये जाने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया.
चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के डढ़वा पंचायत अंतर्गत सतभैया निवासी रमजान मियां (25 वर्ष) की मौत वज्रपात से हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति अपने मवेशी को गांव के बगल खेत में चरा रहा था. इसी दौरान तेज बारिश व बिजली की कड़कड़ाहट के साथ वज्रपात होने से उसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु ही हो गयी.
लखीसराय प्रतिनिधि के अनुसार, जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के रामगढ़ गांव में शुक्रवार को ठनका गिरने से 50 वर्षीय बंधु रजक की मौत हो गयी. इस संबंध रामगढ़ चौक प्रखंड के अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठी के तहत राशि दे दी गयी है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़ आगे आपदा विभाग के द्वारा मिलने वाली राशि के लिए प्रक्रिया की जा रही है.