जमुई : वज्रपात से तीन महिलाओं की मौत

जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के कुंदरी-सनकुरहा पंचायत के सीतारामपुर गांव में धान रोपनी के दौरान वज्रपात होने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी. मृतकों में रामसखी देवी(58 वर्ष), माया देवी(60वर्ष) और सुलेखा देवी (30 वर्ष) शामिल हैं. सीतारामपुर गांव की लगभग 17 महिलाएं निरंजन कुमार सिंह के खेत में धान की रोपनी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2016 9:23 AM

जमुई : सदर प्रखंड क्षेत्र के कुंदरी-सनकुरहा पंचायत के सीतारामपुर गांव में धान रोपनी के दौरान वज्रपात होने से तीन महिलाओं की मौत हो गयी. मृतकों में रामसखी देवी(58 वर्ष), माया देवी(60वर्ष) और सुलेखा देवी (30 वर्ष) शामिल हैं. सीतारामपुर गांव की लगभग 17 महिलाएं निरंजन कुमार सिंह के खेत में धान की रोपनी कर रही थीं, तभी जोरदार बारिश होने लगी और वज्रपात हुई. इससे रामसखी देवी, माया देवी तथा सुलेखा देवी की मौत हो गयी.

वहीं गीता देवी और गंगिया देवी बुरी तरह घायल हो गयी. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है. अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तीनों मृतक के आश्रितों को कबीर अंत्येष्ठि योजना के तहत तीन-तीन हजार रुपये दिया गया और आपदा राहत कोष के तहत चार-चार लाख रुपये शीघ्र ही भुगतान करने का आश्वासन दिया.

कुंदरी-सनकुरहा पंचायत के सीतारामपुर गांव की घटना
धान की रोपनी करने गयी थी 17 महिलाएं
दो महिलाएं घायल

Next Article

Exit mobile version