जमुई : सदर थाना क्षेत्र के सनकुरहा गांव में जमीन विवाद में हुए मारपीट में संजीत सिंह और दिलीप सिंह घायल हो गये. जानकारी के अनुसार गांव के ही प्रमोद सिंह और संजीत सिंह में वर्षों से जमीन को लेकर विवाद है. इसी क्रम में गुरुवार को प्रमोद सिंह के द्वारा भवन निर्माण कार्य के तहत छत के साथ साथ छज्जा का निर्माण कराया जा रहा था
तभी संजीत सिंह ने इसका विरोध किया और देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट हो गयी. घायल संजीत सिंह और दिलीप सिंह को परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में भरती कराया गया. संजीत सिंह और दिलीप सिंह के द्वारा प्रमोद सिंह, सन्नी सिंह, गौरव सिंह, अमित कुमार समेत पांच लोगों के खिलाफ थाना में आवेदन देकर मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है.