आरटीइ नियम का हो पालन

विमर्श . प्राइवेट स्कूल व चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोिसएशन की बैठक बैठक में सर्वसम्मति से बचे हुए निजी विद्यालयों का निबंधन कराने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम जमुई में जल्द कराने का निर्णय लिया गया. जमुई : प्राइवेट स्कूल व चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 6:28 AM

विमर्श . प्राइवेट स्कूल व चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोिसएशन की बैठक

बैठक में सर्वसम्मति से बचे हुए निजी विद्यालयों का निबंधन कराने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम जमुई में जल्द कराने का निर्णय लिया गया.
जमुई : प्राइवेट स्कूल व चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक स्थानीय मणिद्वीप अकादमी के प्रांगण में जिलाध्यक्ष रामाकांत सिंह के अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समर बहादुर सिंह का एसोसिएशन के सदस्यों ने अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत किया.
मौके पर उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि सभी निजी विद्यालय आरटीइ के नियम का पालन करें और बच्चों को शिक्षित व ज्ञानवान बनाने हेतु तकनीकि ढ़ंग से शिक्षा दें. उन्होंने कहा कि सभी निजी विद्यालय के संचालक अपने अपने परिसर में विद्यालय भवन की पक्की छत,आरटीइ के तहत वर्ग कक्ष, पुस्तकालय,मैदान,शौचालय और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करें. श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि तीन दर्जन निजी विद्यालयों का भौतिक सत्यापन हो चुका है
और विभागीय कमेटी की बैठक कर जल्द ही निबंधन कराया जायेगा. 25 प्रतिशत बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने वाले निजी विद्यालयों की सूची जल्द ही कार्यालय में जमा करें. बैठक में सर्वसम्मति से बचे हुए निजी विद्यालयों का निबंधन कराने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया. साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यक्रम जमुई में जल्द कराने का निर्णय लिया गया. सत्र 2016-17 में दशम व बारहवीं कक्षा में सीबीएसइ व बिहार बोर्ड से 80 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर अमर सिंह, समीर दुबे, एस पीटर, अमन साव, रजनीश कौशिक, मनोहर सिंह आदि मौजूद थे.
शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय
मौके पर पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने का भी निर्णय लिया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष रामाकांत सिंह ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों को प्रथम वर्ग से पंचम वर्ग तक के बच्चों को पांच रुपया और वर्ग छह से दशम वर्ग तक के बच्चों को दस रुपया का टिकट दिया जायेगा. जिससे संग्रहित राशि को शिक्षक को आकस्मिक संकट आने पर आर्थिक सहायता दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक सुनील झा अभी कोमा में हैं और उन्हें 71 हजार रुपया का आर्थिक सहयोग दिया जा चुका है. इस दौरान अनुशासन समिति का गठन किया गया. जिसके संयोजक के रूप में मनोज कुमार सिन्हा, सदस्य के रुप में पवन सिन्हा, विजय कुमार, नौशाद अहमद व प्रवीन सिन्हा को मनोनीत किया गया.

Next Article

Exit mobile version