वाहनों की भी जांच-पड़ताल, नहीं मिली सफलता
Advertisement
नक्सली की टोह में कई जगह छापेमारी
वाहनों की भी जांच-पड़ताल, नहीं मिली सफलता खैरा : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर गरही स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन,कोबरा बटालियन सहित स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा दक्षिणी क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान जवानों ने गिद्धेश्वर, हरणी, लखारी, जन्मस्थान, पंचभूर जंगल के अलावे पहाड़ की तराई में बसे गांवों में […]
खैरा : पुलिस अधीक्षक जयंतकांत के निर्देश पर गरही स्थित सीआरपीएफ 215 बटालियन,कोबरा बटालियन सहित स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा दक्षिणी क्षेत्र के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान जवानों ने गिद्धेश्वर, हरणी, लखारी, जन्मस्थान, पंचभूर जंगल के अलावे पहाड़ की तराई में बसे गांवों में भी सर्च अभियान चलाया.इस दौरान पुलिस के द्वारा वाहनों की भी जांच-पड़ताल किया गया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस अभियान में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
सूत्रों की मानें तो अगामी 28 से 3 अगस्त तक नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले शहादत दिवस को लेकर इलाके में नक्सलियों की गतिविधि मिलने के मद्देनजर पुलिस सतर्कता बरत रही है. सूत्रों की मानें को शहादत दिवस को लेकर नक्सली संगठन के बड़े नेताओं के जुटान की भी खबर छनकर आ रही है. चर्चा है कि नक्सली इस दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में हैं. स्थानीय प्रसाशन को भी अलर्ट रहने का निर्देश वरीय अधिकारीयों द्वारा दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement