बारिश नहीं होने से किसान चिंतित, रोपनी बाधित

चकाई : पिछले कई दिनों से चकाई प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान परेशान चिंतित नजर आ रहें हैं. किसान बताते हैं कि वर्षा नहीं होने के कारण भदवा फसल भी मुरझा रहा है़ जबिक खरीफ फसल का कार्य भी बाधित हो रहा है. किसान महेन्द्र पंडित, शिवनंदन तिवारी, मुरारी राय, जागो पंडित, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2016 6:17 AM

चकाई : पिछले कई दिनों से चकाई प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने से किसान परेशान चिंतित नजर आ रहें हैं. किसान बताते हैं कि वर्षा नहीं होने के कारण भदवा फसल भी मुरझा रहा है़ जबिक खरीफ फसल का कार्य भी बाधित हो रहा है. किसान महेन्द्र पंडित, शिवनंदन तिवारी, मुरारी राय, जागो पंडित, देवनरायण सिंह आदि बताते हैं कि वर्षा नहीं होने के कारण खेती करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. इस साल मौसम वैज्ञानिकों की भविष्यवाणी से आस जगी थी कि अच्छी बारिश होगी लेकिन बारिश नहीं होने से किसानों में त्राहिमाम मचा हुआ है़ अगर इस साल भी सुखाड़ हुआ तो हमलोगों के समक्ष वीभत्स स्थिति उत्पन्न हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version