profilePicture

संवेदक पर वृक्ष उखाड़ने व मोरम चुराने का आरोप

झाझा : वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार, फोरेस्टर सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने सड़क संवेदक पर वृक्ष उखाड़ने एवं मोरम चुराने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में वन पदाधिकारी ने बताया कि झाझा-सिमुलतला सड़क के किनारे लगे 20 वृक्ष को बाबूबंक,झाझा निवासी सह संवेदक मुन्ना गुप्ता,सेवक साव,धर्मेंद्र पासवान,मुस्तक़िल मियां,गुजर मियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2016 5:40 AM

झाझा : वनों के क्षेत्र पदाधिकारी अरुण कुमार, फोरेस्टर सत्येंद्र कुमार सिन्हा ने सड़क संवेदक पर वृक्ष उखाड़ने एवं मोरम चुराने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में वन पदाधिकारी ने बताया कि झाझा-सिमुलतला सड़क के किनारे लगे 20 वृक्ष को बाबूबंक,झाझा निवासी सह संवेदक मुन्ना गुप्ता,सेवक साव,धर्मेंद्र पासवान,मुस्तक़िल मियां,गुजर मियां समेत अन्य लोगों उखाड़ कर सड़क किनारे का मोरम चोरी कर लिया है. जबिक उक्त क्षेत्र वन विभाग में पड़ता है. थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version