महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

यात्री महिला ने मिठाई-नास्ता दुकानदार पर लगाया आरोप सोनो : मंगलवार की रात 11 बजे सोनो बस स्टैंड स्थित एक मिठाई व नास्ता के दुकानदार द्वारा यात्री महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बदुलिया गांव की 28 वर्षीय पीड़ित महिला ने बुधवार को सोनो थाना में आवेदन देकर मिठाई-नास्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 2:18 AM

यात्री महिला ने मिठाई-नास्ता दुकानदार पर लगाया आरोप

सोनो : मंगलवार की रात 11 बजे सोनो बस स्टैंड स्थित एक मिठाई व नास्ता के दुकानदार द्वारा यात्री महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बदुलिया गांव की 28 वर्षीय पीड़ित महिला ने बुधवार को सोनो थाना में आवेदन देकर मिठाई-नास्ता दुकानदार चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बोगैया गांव निवासी अक्कल यादव पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा है. तीन पुत्र की मां पीड़ित महिला ने अपने आवेदन में बताया है कि वह खैरा थाना क्षेत्र के चंद्रशैली की स्थायी निवासी है. जो चरकापत्थर के बदुलिया में काफी दिनों से रह रही है.
वह अपने पति व बच्चों के साथ लखीसराय में कुछ दिनों से रहकर मजदूरी करती है. बीते दो अगस्त की संध्या अपने पति व चचेरी बहन के साथ झाझा स्टेशन ट्रैन से उतरी व चरकापत्थर जाने हेतु टेंपू द्वारा सोनो आयी. परंतु सोनो आते आते संध्या सात बज गयी. सोनो से चरकापत्थर की कोई सवारी गाड़ी उपलब्ध नहीं हो सका. इस बीच चौक पर स्थित बोगैया गांव के अक्कल यादव के खाने पीने के होटल में हमलोग नास्ता कर रात्रि में उसी दुकान के बाहर चौकी पर तीनों सो गये. महिला ने बताया कि रात्रि 11 बजे दुकान से थोड़ा हटकर टॉयलेट के लिए गयी थी. इसी बीच अचानक होटल मालिक अक्कल यादव उसके समीप आकर उसे राशि का प्रलोभन देते हुए अपने साथ हम बिस्तर होने के लिए कहने लगा. मना करने पर उसने जबरदस्ती करते हुए मुंह दबाकर बगल के खंडरनुमा जगह पर पटक दिया व दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. इस बीच मुंह से हाथ हटते ही वह चिल्लाने लगी. चिल्लाने से घबराकर दुकानदार उसे छोड़कर भाग गया. पीड़ित महिला के शिकायती आवेदन पर थाना में दुकानदार आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है.
गुमशुदा चार बच्चे आवासित

Next Article

Exit mobile version