अनियंत्रित कार ने कांवरियों को कुचला, दो की मौत

सोनो : सोनो-बटिया मुख्य मार्ग एनएच-333 पर डुमरी गांव के समीप एक अनियंत्रित इंडिगो कार (बीआर 01बीएफ 1400) ने सड़क किनारे आराम कर रहे कावरियों के एक जत्थे को कुचल दिया. बीते शनिवार की रात्रि 2:30 बजे हुए इस घटना में एक कांवरिया की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य कांवरिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2016 5:58 AM

सोनो : सोनो-बटिया मुख्य मार्ग एनएच-333 पर डुमरी गांव के समीप एक अनियंत्रित इंडिगो कार (बीआर 01बीएफ 1400) ने सड़क किनारे आराम कर रहे कावरियों के एक जत्थे को कुचल दिया. बीते शनिवार की रात्रि 2:30 बजे हुए इस घटना में एक कांवरिया की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जबकि एक अन्य कांवरिया की मौत जमुई सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

अनियंत्रित कार ने…

इस घटना में दो कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये.

घटना स्थल पर मृत हुए कांवरिया की पहचान सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव निवासी बच्चा सिंह के पुत्र अजीत कुमार सिंह (46) के रूप में की गयी, जबकि अस्पताल में मृत हुए कांवरिया की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के गरहीकारक गांव निवासी स्व नगीना सिंह के पुत्र सत्यनारायण सिंह (45) के रूप में की गयी. इस घटना में मानपुरा गांव के दो कांवरिया सियासर राय (45) पिता सरजीत राय व अवध किशोर सिंह(40) पिता स्व नागा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.

घटना के बाद अन्य कांवरियों ने मृतक व तीनों घायल को तड़के तीन बजे सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां अजीत को मृत घोषित करते हुए तीनों घायल का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. तीनों घायलों में सत्यनारायण की स्थिति बेहद नाजुक थी, जिसकी मृत्यु जमुई सदर अस्पताल में हो गयी. अन्य दो घायल सियासर व अवध किशोर का इलाज सदर अस्पताल जमुई में किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version