18 घंटे हो विद्युत आपूर्ति

अनियमित विद्युत आपूर्ति. विरोध में उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन क्षेत्र में अनियमित व कम विद्युत आपूर्ति का विरोध करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग के अलावे बटिया फीडर की ओर गये ग्यारह हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के दो खंभों की दूरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2016 1:31 AM

अनियमित विद्युत आपूर्ति. विरोध में उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन

क्षेत्र में अनियमित व कम विद्युत आपूर्ति का विरोध करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग के अलावे बटिया फीडर की ओर गये ग्यारह हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के दो खंभों की दूरी कम करने की भी मांग किया है.
सोनो : विद्युत उपकेंद्र सोनो अंतर्गत बटिया फीडर के दर्जनों उपभोक्ताओं ने शनिवार को उपकेंद्र पर अनियमित व कम विद्युत आपूर्ति का विरोध करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. मोहगांय निवासी हलधर कपिलदेव के नेतृत्व में राजपुर के विमल सिंह, बटिया के पूर्व सरपंच दीनदयाल वर्णवाल, उमेश वर्णवाल, औरैया के पूर्व उपमुखिया शत्रुघ्न शर्मा, डुमरी के दीपक सिंह, पवन गुप्ता, योगेंद्र यादव सहित दर्जनों ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद कनीय अभियंता हरेंद्र प्रसाद सिंह को एक मांग पत्र सौंपा जिसमे ग्रामीण क्षेत्र में 16 से 18 घंटे विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग के अलावे बटिया फीडर की ओर गये ग्यारह हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार के दो खंभों की दूरी कम करने की भी मांग किया है.
दरअसल ज्यादा दूरी रहने से यह तार झुकाव लेकर झूलता है जो तेज हवा में टूट जाता है इससे न सिर्फ विद्युत आपूर्ति प्रभावित होती है बल्कि जान माल को भी खतरा रहता है. उपभोक्ताओं ने सोनो उपकेंद्र में 10 केवी का ट्रांसफाॅर्मर लगाने की भी मांग किया है. हलधर कपिलदेव ने बताया कि खेती के इस समय में बटिया फीडर में विद्युत आपूर्ति बेहद कम व अनियमित की जा रही है जिससे न सिर्फ खेती प्रभावित हो रहा है बल्कि विजली पर आश्रित तमाम कार्य प्रभावित हो रहे है. उन्होंने बताया कि यदि विभाग उन लोगों की मांग को पूरी नहीं करेगा तो शीघ्र ही सैकड़ों ग्रामीणों के साथ चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा व विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version