दलितों पर अत्याचार बढ़ा है : माले
सम्मेलन में भाग लेते अतिथि व अन्य. कार्यक्रम से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जमुई : भाकपा माले का प्रथम जिला सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में हुआ. सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठ माले नेता शिवसागर शर्मा ने लाल झंडा फहरा कर व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. मौके पर उपस्थित […]
सम्मेलन में भाग लेते अतिथि व अन्य.
कार्यक्रम से पहले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
जमुई : भाकपा माले का प्रथम जिला सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय गांधी पुस्तकालय के सभागार में हुआ. सम्मेलन का शुभारंभ वरिष्ठ माले नेता शिवसागर शर्मा ने लाल झंडा फहरा कर व शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक सह माले नेता सुदामा प्रसाद ने कहा कि आज सत्ता के सर्वोच्च शिखर पर विराजमान संघ और भगवा विग्रेड ने एक साथ दो दो हथियार लेकर जनता के खिलाफ अघोषित युद्ध छेड रखा है. देश के तमाम हिस्सों खास कर भाजपा शासित राज्यों में दलित मुसलमानों व जनतांत्रिक तथा प्रगतिशील ताकतों पर आक्रमण तेज कर दिया गया है.
उन्होंने कहा कि संघ ने मुख्य रूप से दलित, मुसलमान व वामपंथ विरोधी रुख स्पष्ट रूप से अख्तियार कर रखा है. दूसरी तरफ कॉरपोरेट और विदेशी ताकतों को देश की सम्पूर्ण संपदा को लूटने के लिए संवैधानिक संरक्षण भी दे रही है. केंद्र सरकार मजदूरों, कामगारों, छात्रों, शिक्षकों व तमाम वर्ग के अधिकारों की कटौती करने पर उतारु है. नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के उना में दलित अत्याचार की घटना में बढोतरी हुई और दलितों तथा मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है.
पर्यवेक्षक उमेश सिंह और जिला सचिव शंभूशरण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज देश के किसान, मजदूर व दलित छात्रों को भगत सिंह तथा आंबेडकर के साझा विरासत को आगे बढाते हुए संघ परिवार के जनद्रोही कदमों का प्रतिकार करना होगा. उन्होंने राज्य सरकार के किसान व मजदूर विरोधी रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य की महागठबंधन सरकार भी दलितों के अधिकार व सम्मान की रक्षा में विफल रही है. इस अवसर पर वासुदेव राय, जयराम तूरी, मनोज पांडेय आदि मौजूद थे.