चालक की मौत, दो हुए घायल
हादसा . दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में ढाई घंटे तक यातायात बाधित बटिया घाटी के चिरेन पुल पर लगातार दो दिनों में दो दुर्घटनाएं हुई है. गुरुवार की सुबह आठ बजे दो ट्रक के आमने-सामने टकराने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. वहीं बुधवार की सुबह इसी जगह पर एक ट्रक व […]
हादसा . दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में ढाई घंटे तक यातायात बाधित
बटिया घाटी के चिरेन पुल पर लगातार दो दिनों में दो दुर्घटनाएं हुई है. गुरुवार की सुबह आठ बजे दो ट्रक के आमने-सामने टकराने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी. वहीं बुधवार की सुबह इसी जगह पर एक ट्रक व बोलेरो वाहन की भिड़ंत हुई थी जिसमें आधा दर्जन कांवरिया जख्मी हो गए थे.
सोनो(जमुई) : टिया घाटी के चिरेन पुल पर गुरुवार की सुबह आठ बजे दो ट्रक के आमने-सामने टकराने से एक ट्रक चालक की मौत हो गयी, जबकि दो सहायक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के कारण पुल अवरुद्ध हो जाने से ढाई घंटे तक यातायात बाधित रहा. मृत ट्रक चालक की पहचान लखीसराय जिला के मननपुर धनवह निवासी 26 वर्षीय विक्की कुमार तांती पिता सीता राम तांती के रूप में की गयी है.
जबकि ट्रक का सहायक चालक बेगूसराय जिला अंतर्गत सिंघोल पोखर के सुशील नगर निवासी 22 वर्षीय अमित कुमार पिता उदगार पासवान व चालक का चचेरा भाई धनवह मननपुर निवासी 24 वर्षीय विक्रम कुमार तांती पे श्याम सुंदर तांती है.
वाहन चालकों व यात्रियों के सहयोग से जख्मी अमित व विक्रम को तत्क्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जबकि ट्रक के भीतर फंसे बुरी तरह जख्मी ट्रक चालक विक्की को कुछ देर बाद सोनो पुलिस व आसपास के लोगों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.
उसे भी इलाज हेतु सोनो अस्पताल लाया गया. तीनों घायलों का प्राथमिक इलाज करने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान चालक विक्की कुमार की मौत हो गयी. जबकि अन्य दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. सोनो के प्रभारी थानाध्यक्ष राम दुलार प्रसाद व एसआई सच्चिदानंद दुबे पुलिस बल के साथ काफी मशक्कत के बाद पुल पर से किसी तरह दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाकर यातायात सुचारू कराया.
दरअसल बीच पुल पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया जिससे कई घंटे तक यातायात ठप हो गया. पुल के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार लग गयी थी. घाटी में लगभग ढाई घंटे तक जाम का सामना करने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. विदित हो कि इससे एक दिन पूर्व भी बुधवार की सुबह इसी जगह पर एक ट्रक व बोलेरो वाहन की भिड़ंत हुई थी जिसमें आधा दर्जन कांवरिया जख्मी हो गए थे. एक घंटे से अधिक समय तक दोनों ओर से वाहन का आवागमन अवरुद्ध हो गया था. बुधवार को हुए दुर्घटना से क्षतिग्रस्त हो गया ट्रक चिरेन पुल पर ही किनारे में खड़ा था.
इस कारण पुल पर जगह काफी कम बचा था. गुरुवार को जब चकाई की ओर से गिट्टी लदा एक ट्रक चिरेन पुल पर आया उसी समय सामने से एक बोलेरो भी पुल पर आ गया जिस कारण ट्रक को ब्रेक लेना पड़ा परंतु इस ट्रक के पीछे तेज गति से आ रहे ट्रक बीआर09एन-6522 अपने गति को नियंत्रित नहीं कर सका व सामने वाले ट्रक के पीछे टकरा गया.
टक्कर में ट्रक वाहन का अगला भाग का परखचा उड़ गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में गिट्टी का डस्ट लदा हुआ था जो दुमका से मुजफ्फरपुर जा रहा था. बताते चलें कि बटिया जंगल व घाटी के बीच से गुजरने वाले जमुई चकाई मुख्य मार्ग पर स्थित चिरेन पुल बेहद खतरनाक है. इस जगह पर बीते कुछ वर्षों में दर्जनों सड़क हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके संबंधित विभाग या प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
सोनो व चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र का है सीमा
चिरेन पुल सोनो व चंद्रमंडीह दो थाना क्षेत्र की सीमा भी है जो सड़क हादसे के घायलों व सड़क लूट के शिकार हुए लोगों के लिए अभिशाप भी है. दरअसल दोनों ही प्रकार की घटनाओं में आमतौर पर दोनों थाना की पुलिस एक दूसरे के क्षेत्र की बात कहकर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने से बचते हैं जिसका खामियाजा पीड़ित को भुगतना पड़ता है. आम यात्री सरकार की ओर आस लगायें बैठी है कि कब सरकार का ध्यान इस अभिशप्त चिरेन पुल पर जाय और दुर्घटनाओं का सिलसिला रुक सके.