पंचायत सेवक द्वारा प्रभार नहीं दिये जाने पर पंचायत का कार्य बाधित
चकाई . प्रखंड में लगभग सभी पंचायत सचिवों का तबादला हो जाने के उपरान्त अब तक पंचायत का प्रभार नये पंचायत सचिवों को नहीं सौपे जाने के कारण पंचायत का सारा कार्य बाधित हो रहा है. इस संबंध में प्रखंड के सभी 23 पंचायतों के मुखिया ने चकाई बीडीओ राजीव रंजन से अविलंब बदले गये […]
चकाई . प्रखंड में लगभग सभी पंचायत सचिवों का तबादला हो जाने के उपरान्त अब तक पंचायत का प्रभार नये पंचायत सचिवों को नहीं सौपे जाने के कारण पंचायत का सारा कार्य बाधित हो रहा है. इस संबंध में प्रखंड के सभी 23 पंचायतों के मुखिया ने चकाई बीडीओ राजीव रंजन से अविलंब बदले गये पंचायत सचिवों को नये पंचायत सचिवों को प्रभार दिलाने का आग्रह किया ताकि पंचायत का कार्य सुचारू रूप से चल सके़ वही इस सम्बन्ध में चकाई बीडीओ ने बताया कि डीएम डाॅ कौशल किशोर द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में सोमवार तक बदले गये सभी पंचायत सचिवों को अपने पंचायत का प्रभार नये पंचायत सचिव को दे देना है.