मौसम की मार से किसानों में निराशा
खैरा : प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मौसम की मार से किसानों में अब निराशा फैलने लगी है. अपेक्षित बारिश नहीं होने से धान की फसल की वृद्धि ठहर सी गयी है. लगातार चार साल से किसान मौसम की मार झेल रहे हैं. निजी संसाधन से सिंचाई कर धान को बचा लेना आम किसानों […]
खैरा : प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मौसम की मार से किसानों में अब निराशा फैलने लगी है. अपेक्षित बारिश नहीं होने से धान की फसल की वृद्धि ठहर सी गयी है. लगातार चार साल से किसान मौसम की मार झेल रहे हैं. निजी संसाधन से सिंचाई कर धान को बचा लेना आम किसानों के बस की बात नहीं है. बीएओ कहते हैं कि बारिश नहीं होने से धान की फसल को नुकसान तो हो रहा है. उन्होंने किसानों को सुझाव दिया है कि सिंचाई कर खेत में नमी बनाये रखे बारिश हो गयी तो पौधे में फिर से जान आ जायेगी.