19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठहर गयी रफ्तार

दो दिन से हाे रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त जमुई : रविवार को संध्या से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से शहर के बोधवन तालाब चौक और पंचमंदिर रोड की स्थिति नारकीय हो गयी है और जलजमाव के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. स्थिति ऐसी हो गयी […]

दो दिन से हाे रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त

जमुई : रविवार को संध्या से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से शहर के बोधवन तालाब चौक और पंचमंदिर रोड की स्थिति नारकीय हो गयी है और जलजमाव के कारण लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. स्थिति ऐसी हो गयी है कि पैदल चलना भी दूभर हो गया है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से सड़क किनारे नालों में जमा पानी बीच सड़क पर आकर जमा हो गया है. आसपास के लोगों ने बताया कि हमलोगों को इसी गंदे पानी में प्रवेश कर एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है.
सड़क पर लगातार पानी जमने के कारण सड़क की हालत काफी जर्जर हो गयी है. जिससे लोगों को दोपहिया या चारपहिया वाहन अथवा पैदल चलने में भी काफी परेशानी होती है.कई बार तो दोपहिया वाहन सड़क पर बने इन गड्ढों में प्रवेश कर दुर्घटनाग्रस्त हो चुका है. हमलोग कई बार स्थानीय अधिकारियों व नगर परिषद से इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं.लेकिन किसी ने आज तक हमारी समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें