280 बोतल विदेशी शराब किया बरामद
खैरा : थाना क्षेत्र के नवडीहा करनवादा गांव के समीप मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मारुति वाहन से 280 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस इस दौरान तीन युवक को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जयकांत कुमार के निर्देश पर खैरा-सोनो मुख्य […]
खैरा : थाना क्षेत्र के नवडीहा करनवादा गांव के समीप मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मारुति वाहन से 280 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस इस दौरान तीन युवक को भी गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष केपी सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जयकांत कुमार के निर्देश पर खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान सोनो की ओर से आ रही जेएच 10सी 7822 नंबर की मारुति गाड़ी की तलाशी ली गयी.
तलाशी में गाड़ी से 180 एमएल का 180 बोतल व 375 एमएल का 100 बोतल रायल स्टैग विदेशी शराब बरामद किया गया है. इस दौरान पुलिस उक्त वाहन पर सवार बेगुसराय जिला के चकिया थाना क्षेत्र के भारदाग टोला के अमन कुमार,मनीष कुमार व सौरभ कुमार को भी गिरफ्तार किया है.उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सर्च अभियान लगातार जारी रहेगा. छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक विक्रम चौधरी,वाल्मिकी प्रसाद, कमलेश कुमार व सैप के जवान मौजूद थे.