जमुई स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ की प्रोजेक्ट तैयार : चिराग
बरहट (जमुई) : जमुई स्टेशन पर सुविधा देने के नाम पर पहले ठगने का काम किया गया. मैंने काफी प्रयास के बाद दानापुर मंडल की पूरी टीम को लेकर आया हूं, ताकि स्टेशन की सभी समस्याओं से अवगत होकर उसे दूर कराया जा सके. उक्त बातें स्थानीय सांसद चिराग पासवान व दानापुर मंडल प्रबंधक रमेश […]
बरहट (जमुई) : जमुई स्टेशन पर सुविधा देने के नाम पर पहले ठगने का काम किया गया. मैंने काफी प्रयास के बाद दानापुर मंडल की पूरी टीम को लेकर आया हूं, ताकि स्टेशन की सभी समस्याओं से अवगत होकर उसे दूर कराया जा सके. उक्त बातें स्थानीय सांसद चिराग पासवान व दानापुर मंडल प्रबंधक रमेश कुमार झा ने मंगलवार को जमुई रेलवे स्टेशन स्थित अधीक्षक कार्यालय कक्ष में संवाददाताओं से कही.
उन्होंने कहा कि मुई स्टेशन के सौंदर्यीकरण को लेकर दो करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है. जमुई रेलवे स्टेशन पर सारी सुविधा बहाल होती तो आज कार्यालय कक्ष में बैठने की नौबत नहीं आती. सांसद ने कहा कि जमुई स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर यात्री शेड का निर्माण कराया जायेगा और पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जायेगी. स्टेशन परिसर में प्रकाश के लिए एलइडी लाइट लगवायी जायेगी और यात्री सुविधा को देखते हुए छह टिकट काउंटर के जगह पर दस बुकिंग काउंटर भी बनबाया जायेगा.