अवैध बालू उत्खनन को लेकर प्राथमिकी, वाहन व बाइक जब्त

सूर्यगढ़ा : सोमवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर-सिंगारपुर पथ में सीतारामपुर गांव के समीप ओवर लोड होने के कारण टाटा 407 एवं एक बजाज प्लेटिना बाइक को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया. मामले को लेकर एएसआइ रवींद्र सिंह के बयान पर टाटा 407 गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 8, 2016 5:26 AM

सूर्यगढ़ा : सोमवार की देर शाम स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुर-सिंगारपुर पथ में सीतारामपुर गांव के समीप ओवर लोड होने के कारण टाटा 407 एवं एक बजाज प्लेटिना बाइक को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया. मामले को लेकर एएसआइ रवींद्र सिंह के बयान पर टाटा 407 गाड़ी के अज्ञात चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी के मुताबिक वाहन टाटा 407 का रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट खोलकर गाड़ी चलाया जा रहा था जबकि जब्त बाइक भी बगैर नंबर की है. बीआर 53ए-7907 नंबर की एक अन्य वाहन का चालक वाहन लेकर अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. बताते चलें कि चानन इलाके से बालू माफिया द्वारा बेखौफ बालू उठाव किया जा रहा है और रात के अंधेरे में बालू की गंतव्य तक डिलिवरी भी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version