19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 मामले निष्पादित

लोक अदालत में भाग लेते जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य . जमुई : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में लोक अदालत आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष वायुनंदन लाल […]

लोक अदालत में भाग लेते जिला एवं सत्र न्यायाधीश व अन्य .

जमुई : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्याय सदन में लोक अदालत आयोजित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष वायुनंदन लाल श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय सह प्राधिकार के सचिव विक्रम सिंह,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार, विश्वनाथ सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष वायुनंदन लाल श्रीवास्तव ने कहा कि लोक अदालत का आयोजन सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए किया जाता है.
लोक अदालत में भाग लेकर अधिक से अधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन करायें. प्राधिकार के सचिव सह एडीजे द्वितीय विक्रम सिंह ने बताया कि लोक अदालत में दो बेंच का गठन किया गया था. प्रथम बेंच में अपन जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेश कुमार तथा अधिवक्ता रामराज प्रसाद तथा द्वितीय बेंच में अवर न्यायाधीश चतुर्थ ललन कुमार व अधिवक्ता शिवदास पंडित को रखा गया था. लोक अदालत में कुल 18 मामलों का निष्पादन किया गया और नौ लाख 68 हजार 875 रुपये की राशि पर समझौता हुआ. इस अवसर पर सीजेएम शशिभूषण मणी त्रिपाठी, विधिक संघ अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय, महा सचिव सकलदेव यादव के अलावे प्राधिकार कर्मी मुकेश रंजन, उत्तम सिंह, मनोज कुमार, विनय कुमार, संजीव पांडेय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें